Viral Video: बत्तख को देख नेवला करने लगा मरने की धांसू एक्टिंग, लोग बोले-'ये तो कंफ्यूज कर रहा है'
Viral Video: कहते हैं कि जब बात जान पर बन आती है तो बुद्धि खुद ब खुद काम करने लग जाती है. ये बात इस वीडियो पर बिल्कुल सटीक बैठती है. वहीं आजकल नेवला का ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वह बत्तख के सामने खुद को मेरा घोषित करने की एक्टिंग करने लग जाता है, जिसे देखकर लोग भी हैरान रह जाते हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि बत्तख के सामने दो नेवला आ जाते हैं, तभी वह उन पर हमला करने की फिराक में आगे बढ़ता है लेकिन उससे पहले ही आगे खड़ा हुआ नेवला मरने का ड्रामा करने लग जाता है जिससे बत्तख भी कंफ्यूज हो जाती है. फिर बिना हमले किए हुए ही वह भी वहां से खिसक लेती है.
देखिए Viral Video
बताते चले कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज waowafrica पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक एक लाख 82 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘ये तो कंन्फ्यूस कर रहा है’.
ये भी पढ़ें: बैग की चेन खोलकर धीरे से सेब चुरा ले गया बंदर, वीडियो देख पक्का छूट जाएगी हंसी