Viral Video: चाची को चढ़ा झूला झूलने का ऐसा चश्का! पूरा वीडियो देख हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट

  
Viral Video: चाची को चढ़ा झूला झूलने का ऐसा चश्का! पूरा वीडियो देख हंसते-हंसते फूल जाएगा पेट

Viral Video: कई बार बड़े लोग मजाक-मजाक में ऐसा कुछ कर जाते हैं, जिससे आसपास खड़े लोगों के पेट हंसते-हंसते फूल जाते हैं. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक चाची को झूला झूलने का ऐसा चश्का चढ़ जाता है जिसके कारण वह चोट खा जाती है, हालांकि बाद में वह उठकर जोर-जोर से हंसने भी लग जाती हैं.

सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें चाची बच्चों की तरह झूला झूलने के लिए उस पर चढ़ जाती है, वो झूला जो कि लोग बचपन में झूलते हैं. फिर चाची अपना आपा खो बैठती हैं और बिना कुछ सोचे झूला झूलने के लिए उस पर से सरक जाती हैं, जिससे आखिर में वह मुंह भरा मिट्टी में गिर पड़ती है, जिससे उनके शरीर में धचके भी लग जाते हैं. लेकिन वीडियो देखने के बाद लोगों की हंसी नहीं रुक रही है.

देखिए Viral Video

बताते चलें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर one_earth__one_life ने अपने पेज शेयर किया है जिसे देखकर लोग उसकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक एक लाख 15 हजार से अधिक लोग लाइक कर चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘क्या कॉमन सेंस है’. विदित हो इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं, जिन्हें लोग जमकर पसंद करते हं.

ये भी पढ़ें: हाथी की स्मार्टनेस पर फिदा हुई इंटरनेट की जनता, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ

Share this story

Around The Web

अभी अभी