Viral Video: बाप रे बाप! उड़ते-उड़ते ही लोमड़ी को सेकेंडों में उठा ले गया बाज, दिल थाम के देखिएगा वीडियो

  
Viral Video: बाप रे बाप! उड़ते-उड़ते ही लोमड़ी को सेकेंडों में उठा ले गया बाज, दिल थाम के देखिएगा वीडियो

Viral Video: पक्षियों में बाज (Eagle Viral Video) को सबसे शातिर और शिकारी माना जाता है क्योंकि वह उड़ने की शक्ति काफी अधिक होती है. साथ ही वह अपनी शातिर निगाह से शिकार करने में भी आगे रहता है. वहीं आजकल एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बाज जिंदा लोमड़ी को ऐसे उठा ले जाता है.

नीते दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाज तेजी के साथ उड़ते हुए आता है और वह लोमड़ी को अपने पंजों को पकड़ने की कोशिश करता है लेकिन लोमड़ी झटका देकर खुद को बचा लेती हैं लेकिन फिर बाज उस पर हमला बोलकर उसे साथ ले उड़ जाता है.

देखिए Viral Video

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज wildlifeanimall पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘बाप रे’.

ये भी पढ़ें: जिंदा कंगारू को अजगर ने बुरी तरह से लिया जकड़, आगे का सीन देखकर डरा जाएंगे आप!

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी