Viral Video: बाप रे! हाथी को चढ़ा कार के ऊपर चढ़कर बैठने का चस्का, कार चालक के छूटे पसीने, देखिए वीडियो

 
Viral Video: बाप रे! हाथी को चढ़ा कार के ऊपर चढ़कर बैठने का चस्का, कार चालक के छूटे पसीने, देखिए वीडियो

Viral Video: हाथी को वैसे तो बड़ी ही सीधा जानवर माना जाता है लेकिन अगर उसकी हट गई तो समझ लीजिए कि वह सबकुछ तहस नहत कर देगा. वहीं इस बार हाथी (Elephant Viral Video) का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वह कार के साथ खेलता हुआ नजर आ रहा है, जिसमें बैठे लोगों की सांसें भी थम जाती हैं.

वीडियो में आप देख सकते हैं कि जंगल के बीच से गुजर रहे रास्तों में अक्सर जानवर सामने आ जाते हैं तो लोग अपनी कार वहां पर रोक लेते हैं. लेकिन इस बार हाथी एक कार पर चढ़कर बैठने की कोशिश करने लगा. वह कभी से प्रयास करे तो कभी कार के ऊपर चढ़ने का सोचने लगा.

WhatsApp Group Join Now

देखें Viral Video

https://twitter.com/buitengebieden/status/1567047392251240449

आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज Buitengebieden पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

ये भी पढ़ें: हे राम! शेरनी ने नुकीले दातों से दबोच ली भैंस की गर्दन, फिर जो हुआ देखकर फटी रह जाएंगी आंखें

Tags

Share this story