Viral Video: बाप रे! चूहे के बच्चे को उठा ले जा रहा था सांप, तभी मां चुहिया ने नाग की लगा दी लंका, देखिए वीडियो
Viral Video: मां अपने बच्चे को कभी भी मुसीबत में नहीं देख सकती है चाहे फिर उसे अपनी जान पर ही क्यों न खेलना पड़े. वहीं इस बार एक ऐसा ही दर्दनाक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक सांप चूहे के छोटे से बच्चे को उठा ले रहा होता है तभी अचानक से मां चुहिया आ धमकती है, जिससे सांप की हवा टाइट हो जाती है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि मां चुहिया आते ही सांप पर हमला करना शुरू कर देती है इस कारण ही सांप के मुंह से उसका बच्चा छूट जाता है. फिर भी चुहिया सांप की नाक में दम देती है और उसे काट-काटकर काफी दूर तक उसका पीछा करती है और भगा कर आती है. फिर आखिरी में चुहिया वापस आकर अपने बच्चे को देखती है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Nature is Fucking Lit पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक एक लाख 50 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: पानी के तेज बहाव में बह जा रहा था कुत्ता, फिर दूसरे डॉगी ने ऐसे किया रेस्क्यू, ये वीडियो जीत रहा सबका दिल