Viral Video: बाप रे! हाथ में मीट लेकर मगरमच्छ से मौज ले रहा ये शख्स, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

 
Viral Video: बाप रे! हाथ में मीट लेकर मगरमच्छ से मौज ले रहा ये शख्स, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

Viral Video: सोशल मीडिया के इस जमाने में कई सारे वीडियो रोज वायरल होते रहते है लेकिन कई वीडियो ऐसे जिन पर विश्वास करना थोड़ा मुश्किल होता है. वहीं अब मगरमच्छ (Crocodile Viral Video) का भी ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स मगरमच्छ को मीट का टुकड़ा खिलाने के लिए उसे अपनी टांगों पर टिका लेता है.

इतनी ही नहीं फिर ये शख्स मीट खिलाने के नाम पर मगरमच्छ के साथ मौज करने लग जाता है, जिसे देखकर पब्लिक की आंखें फटी रह जाती हैं. हालांकि बाद में ये शख्स मगरमच्छ को मीट खिला देता है फिर वह चल जाता है.

देखिए Viral Video

https://twitter.com/TheFigen/status/1554442603092926464

आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज Figen पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग हैरन रह जा रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 4.5 मिलियन से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'सब समय-समय की बात है'. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: कोबरा और नेवले में बीच सड़क पर हुई भयंकर उठा पटक, देखिए दोनों कैसे हैं एक दूसरे की जान के प्यासे

Tags

Share this story