भूलभुलैया के राजपाल यादव बनना पड़ा भारी, वीडियो वायरल होने के बाद कटा चालान
Viral Video: फिल्म भूलभुलैया में राजपाल यादव द्वारा अभिनीत छोटे पंडित के रोल की नकल करना शाहजहांपुर के कलाकार को महंगा पड़ गया। स्कूटी पर उल्टी दिशा में बैठकर सड़कों पर घूमते हुए वीडियो वायरल होने के बाद यातायात के नियम तोड़ने पर पुलिस ने तीन हजार रुपये का चालान काटा है।बंडा के कुंडरा के रहने वाले राजपाल यादव का भूलभुलैया में छोटे पंडित का रोल काफी ज्यादा सराहा गया था। उन्हीं की तरह वेशभूषा बनाते हुए रील बनाने के लिए कलाकार ने स्कूटी पर सवार होकर प्रमुख सड़कों का भ्रमण कर डाला।
यातायात नियमों का उल्लंघन
स्कूटी पर चालक के पीछे उल्टी दिशा में बैठकर भावभंगिमा बनाते हुए कलेक्ट्रेट व आसपास की सड़कों से गुजरा। उसके कई वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अफसरों ने संज्ञान लेते हुए यातायात पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए।वीडियो में स्कूटी का नंबर साफ नजर आने के चलते यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर तीन हजार रुपये का चालान काटा गया है। प्रभारी टीआई बालकिशन यादव ने बताया कि यातायात के नियम तोड़ने पर स्कूटी नंबर के आधार पर अवधेश कुमार अग्निहोत्री के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई है।