Viral Video: 'पैरों में बंधन है' गाने पर कपल ने किया ऐसा डांस की लोग हुए हैरान, अंकल के लिए कहि कुछ ऐसी बात

Viral Video: इंस्टाग्राम की रील दुनिया में इन दिनों कुछ भी हो रहा है. दरअसल, लोग किसी भी चीज का वीडियो बना रहे हैं और जनता उसे देख भी रही है. एक समय था जब यात्रा, भोजन और मजेदार वीडियो खूब बनते थे। लेकिन अब ऐसे-ऐसे वीडियो सामने आ रहे हैं कि उन्हें देखकर ही दिमाग सुन्न हो जाता है! ऐसी ही एक क्लिप इन दिनों सोशल मीडिया पर धूम मचा रही है। इस क्लिप में एक अंकल और आंटी डांस करते नजर आ रहे हैं. आंटी बहुत अच्छा डांस कर रही हैं, लेकिन अंकल का अंदाज देख लोगों का सिर घूम गया. क्योंकि भैया, अंकल ने मैक्सी पहनी हुई है और बिंदी भी लगाई है. और हां, उनके स्टेप्स भी ऐसे हैं कि उन्हें देखकर आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
इस वीडियो को 24 अक्टूबर को @desimojito नाम के यूजर ने माइक्रोब्लॉगिंग साइट यह क्लिप इंटरनेट पर तेजी से फैल रही है, जिसे अब तक 2.5 लाख से ज्यादा व्यूज और करीब 2 हजार लाइक्स मिल चुके हैं। साथ ही सैकड़ों यूजर्स ने इस पर कमेंट भी किया है. एक शख्स ने लिखा- अब मैं इस गाने को कभी भी पहले जैसा नहीं सुन पाऊंगा. दूसरे ने लिखा- कोई तो मजबूरी रही होगी. वहीं कई यूजर्स ने पूछा कि अंकल जी ने ये सब कैसे किया. एक अन्य यूजर ने पूछा कि रील के आसपास क्या हो रहा है। खैर, इस पूरे मामले पर आपका क्या कहना है? कमेंट में बताएं।
Arrange marriages are scary what if pic.twitter.com/QFD1Rtxmf2
— desi mojito 🇮🇳 (@desimojito) October 24, 2023
यह वायरल क्लिप 30 सेकेंड की है, जिसमें अंकल और आंटी नजर आ रहे हैं. लेकिन चाचा की शक्ल थोड़ी अलग है. उन्होंने मैक्सी पहनी हुई है. उनके माथे पर बिंदी भी लगी हुई है. बैकग्राउंड में फिल्म 'मोहब्बतें' (2000) का गाना 'पारों में बंधन हैं..' बज रहा है। आंटी नाचने लगती हैं. फिर अंकल भी अनोखा कदम उठाने लगते हैं. इंटरनेट जनता को दोनों का कॉम्बिनेशन बेहद अनोखा लग रहा है. इतना कि कई यूजर्स इस बारे में बात कर रहे हैं कि रील बनाने की प्रक्रिया में लोग क्या कर रहे हैं।