Viral Video: कछुए को जिंदा निगल रहा था मगरमच्छ, ध्यान से देखिए फिर कैसे बचे प्राण

 
Viral Video: कछुए को जिंदा निगल रहा था मगरमच्छ, ध्यान से देखिए फिर कैसे बचे प्राण

Viral Video: कहते हैं कि 'जाको राखे साइयां मार सके न कोई' ये कहावत आज इस घटना पर बिल्कुल फिट बैठती है. क्योंकि इस कहावत आपको इस वीडियो को देखने के बाद ही समझ आएगी. मगरमच्छ के मुंह से कछुआ खुद को निकाल इसे भी नसीब और खुद की बहादुरी ही कहते हैं. इस कारण ही सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से फैल रहा है, जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान हैं.

वायल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि मगरमच्छ अपने मुंह में कछुए को जिंदा निगलने की कोशिश कर रहा है लेकिन वह पहले उसमें चबाने में असफल हो जाता है क्योंकि कछुए के ऊपर का हिस्सा काफी मजबूत होता है जिसे आसानी से नहीं चबाया जा सकता है. मगरमच्छ फिर दोबारा से कछुए को खाने का प्रयास करता है लेकिन वह उसके मुंह से बाहर निकल कर गिर जाता है.

WhatsApp Group Join Now

यहां देखें Viral Video

इसके बाद कछुआ बिना कुछ सोचे तेजी से कूद-कूदकर भाग जाता है. हालांकि इस बात को मगरमच्छ भी समझ जाता है कि वह कछुए को अपना भोजन नहीं बना पाएगा इस कारण ही कछुए के भागने पर वह उसका पीछा नहीं करता है.

दरअसल, इस वीडियो को scienceturkiyeofficial के इंस्टाग्राम के पेज पर शेयर किया गया है, जिसे काफी देखा जा रहा है. वहीं इस वीडियो को अभ तक 2,100 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

पहले जड़ से उखाड़ा पेड़, बाद में हाथी ने की ये हरकत

https://youtu.be/xdUMwBm3xgo

ये भी पढ़ें: आपस में भिड़ गए दो दरियाई घोड़े, वीडियो देख खड़े हो जाएंगे आपके रौंगटे

Tags

Share this story