Viral Video: नदी में डूब रहे बच्चे के आसपास टहल रहा था मगरमच्छ, देखिए फिर NDRF की टीम ने कैसे फुर्ती में बचाई जान

 
Viral Video: नदी में डूब रहे बच्चे के आसपास टहल रहा था मगरमच्छ, देखिए फिर NDRF की टीम ने कैसे फुर्ती में बचाई जान

Viral Video: सोशल मीडिया पर कई बार ऐसे वीडियो आंखों के सामने आ जाते हैं, जिन्हें देखकर रौंगटे खड़े हो जाते हैं. वहीं इस बार एक ही खतरनाक वीडियो सामने आया है जिसमें एक बच्चा चंबल नदी में डूबता हुआ नजर आ रहा है. इस बीच उसके आसपास मगरमच्छ (Crocodile Viral Video) टहल रहे हैं, जिसके कारण बच्चा बार-बार पानी के अंदर जाकर ऊपर आ रहा था. इस दौरान वह काफी चिल्ला भी रहा था.

हालांकि फिर आखिर में एनडीआरएफ की टीम ने मौके उस बच्चे के पास स्टीमर से पहुंची और एक लड़के ने बच्चे को हाथ दिया जिससे वह बाहर निकल सका. इस पूरे वीडियो को देखने के बाद लोग बच्चे और टीम की जमकर तारीफ कर रहे हैं.

देखिए Viral Video

https://twitter.com/DrBhageerathIRS/status/1562459036196282369

आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज Dr Bhageerath Choudhary IRS पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक तीन लाख 36 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: बाप रे! चूहे के बच्चे को उठा ले जा रहा था सांप, तभी मां चुहिया ने नाग की लगा दी लंका, देखिए वीडियो

Tags

Share this story