Viral Video: पानी के अंदर अजगर और बंदर की हुई खतरनाक लड़ाई, देखिए कौन जीता और किसने टेके घुटने

  
Viral Video: पानी के अंदर अजगर और बंदर की हुई खतरनाक लड़ाई, देखिए कौन जीता और किसने टेके घुटने

Viral Video: नेवले और सांप की लड़ाई को आपने कई बार देखी होगी लेकिन इस बार अजगर और बंदर (Money Viral Video) का एक वीडियो इंटरनेट पर सुर्खियों में बना हुआ है, क्योंकि इसमें दोनों ही एक दूसरे की जान के दुश्मन बने हुए हैं, जिससे मामला खतरनाक हो जा रहा है.

दरअसल, इस वीडियो में आप देखें कि बंदर और अजगर दोनों ही पानी के अंदर एक दूसरे पर हमला बोल रहे हैं. सबसे पहले बंदर अजगर को परेशान कर उसकी पूंछ पर दातों से अटैक कर देते हैं. हालांकि इस दौरान अजगर भी उस पर जोर का हमला बोलता है लेकिन बंदर बच जाते हैैं.

देखिए Viral Video

आपको बता दें कि इस वीडियो को फेसबुक के पेज HairStyle Trick पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

ये भी पढ़ें: दईया रे! बंदर को पेड़ से उठाकर रफूचक्कर हो गया बाज, देखिए कान खड़े कर देने वाला वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी