Viral Video: दईया रे! शातिर बाज ने अपने पंजों में ऐसे दबा ली छिपकली की गर्दन, आगे का सीन देखकर हिल जाएंगे आप!
Jun 25, 2022, 12:07 IST

Viral Video: कहते हैं कि बाज (Eagle Attack Video) की निगाह से किसी भी पक्षी के लिए बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन है, क्योंकि वह अपनी शातिर और पानी निगाह का इस्तेमाल कर किसी का भी शिकार आसानी से कर लेता है. वहीं इन दिनों एक बाज ने एक छिपकली का ऐसे में जबरदस्त तरीके से शिकार किया है जिसे देखकर लोगों की बोटी कांप जाएगी.
लिंक पर क्लिक कर देखें वीडियो
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज HairStyle Trick पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बाज ने दिखाई अपनी बादशाही, पंजे में दबा ली जहरीले सांप की गर्दन, देखिए फिर क्या हुआ