Viral Video: अरे दादा रे! बाज ने कौए की गर्दन दबाकर कर दिया मर्डर, वीडियो देख पैरों के नीचे से खिसक जाएगी जमीन

 
Viral Video: अरे दादा रे! बाज ने कौए की गर्दन दबाकर कर दिया मर्डर, वीडियो देख पैरों के नीचे से खिसक जाएगी जमीन

Viral Video: बाज एक ऐसा पक्षी है जिसकी निगाह से बचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन माना जाता है. वहीं इन दिनों बाज का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें बाज (Eagle Viral Video) कौए की गर्दन दबाकर उसका मर्डर कर देता है.

नीचे दिए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि बाज कौए को पकड़कर उसकी गर्दन अपने पंजों से दबा देता है, जिसके कारण बेचारा कौआ चिल्लाता रह जाता है. लेकिन बाज बिना रहन खाए उसकी सांसे थाम देता है. वहीं इस वीडियो को देखने के बाद लोगों के पैरों के नीचे से जमीन खिसकी जा रही है.

देखें Viral Video

https://twitter.com/Animal_WorId/status/1552150799949746177

आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज عالم الحيوان पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग काफी मजे ले रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक एक हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर अपना गुस्सा भी जाहिर कर लिखा है कि 'वीडियो बनाने वाले को तरस आना चाहिए'.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: बाप रे बाप! भैंस को अकेला पाकर पांच शेरनियों ने लिया घेर, आगे का वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे

Tags

Share this story