Viral Video: हाय रे! बिल्ली को पानी के अंदर से उठा ले गया बाज, डरपोक लोग न देखें वीडियो

Viral Video: कहते हैं कि निगाह हो तो बाज (Eagle Viral Video) की जैसी. क्योंकि इसके देखने की शक्ति इतनी तीव्र होती है कि ये आसामन से जमीन कर रिंग रहे शिकार को आसानी से देख लेता है. वहीं इन दिनों बाज का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वह बिल्ली को पानी के अंदर से उठाकर ले जाता है.
हालांकि बिल्ली (Cat Video) पहले से ही मरी हुई होती है लेकिन सोचने वाली बात यह है कि बाज ने पानी के अंदर की गहराई में झांककर देख लिया वहां पर बिल्ली मृत पड़ी है. वहीं इस वीडियो को डरपोक यानि कमजोर दिल वाले लोग न ही देखें.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज nature_okay पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 2,800 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बाज ने दिखाई अपनी बादशाही, पंजे में दबा ली जहरीले सांप की गर्दन, देखिए फिर क्या हुआ