Viral Video: हाथी के दिमाग की हटी तो कार पर कर दिया हमला, दिल थाम के देखें वीडियो
Viral Video: कहते हैं कि हाथी (Elephant) एक ऐसा जानवर जो कि जल्द ही किसी से बोलता नहीं है लेकिन जब उसे कोई छेड़े तो वह छोड़ता नहीं है. यह बात इस वीडियो को देखने के बाद आपके समझ में आ जाएगी. जंगल के बीच से गुजर रही सड़क से आपने अक्सर हाथियों के झुड़ को गुजरने हुए देखा होगा. इस दौरान लोग अपनी कारें और उनकी लाइटें बंद कर लेते हैं. क्योंकि हाथी को लाइट की रोशनी पसंद नहीं होती है.
आज एक ऐसा ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें हाथी सड़क से गुजर रहा होता है तभी वहां उसे एक कार दिखाई देती है जिस पर वह हमला कर देता है. पहले तो हाथी कार के टायर पर अपना भारी सा पैर रख देता है. फिर उससे कुछ नहीं होता है तो वह कार पर बैठने की कोशिश करता है. फिर हाथी कार पर आगे के अपने दोनों पैर से खड़ा हो जाता है.
दरअसल, इस वीडियो को यूट्यूब पर wild_animals_creation नाम के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 9,900 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं.
बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद लोग हैरान रह हो जाते हैं. जिसके कारण इन वीडियो को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है.
Python Attacks Dog| सांप की जकड़ में फंसा कुत्ता| कमज़ोर दिल वाले न देखें|
ये भी पढ़ें: सांप को छेड़ना खरगोश को पड़ गया महंगा, देखिए दोनों की खौफनाक लड़ाई