Viral Video: मासूम बच्चे ने रोते हुए टीचर को दी धमकी! कहा-'मेरे पापा पुलिस में है, गोली मार देंगे'

Viral Video: कुछ दिनों पहले ही टीजर और बच्चे का एक वीडियो काफी वायरल हो गया था लेकिन अब फिर से एक मासूम बच्चे और टीचर का वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है, क्योंकि इसमें एक बच्चा अपनी मैडम को रोते हुए धमकी दे देता है. कहता है कि 'उसके पाप पुलिस में है आपको गोली मार देंगे'. बच्चे की इस बात पर टीजर जोर से हंस पड़ती हैं.
सबसे पहले आप इस वीडियो को देखिए जिसमें एक बच्चा अपनी टीचर से रोते हुए कहा है कि मेेरे पापा पुलिस में हैं, फिर टीचर कहती है तो क्या करें- इस पर बच्चा कहता है 'वो मार देगा गोली'. फिर टीचर कहती हैं कि किसको मार देगा गोली तो बच्चा कहता है-'आपको'. फिर मैडम बच्चे को समझती हैं कि 'आप पढ़ते क्यों नहीं हो आपको पढ़ाई करना अच्छा नहीं लगता'.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज ज़िन्दगी गुलज़ार है ! पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की हंसी छूट जा रही है. वहीं वीडियो को अब तक 60 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं कुछ लोगों ने बच्चे को बेचारा कहा तो कुछ लोगों बोले हैं कि 'अभी से धमका रहा है'.
ये भी पढ़ें: जब कार के ऊपर चढ़ गया चीता तो सेल्फी लेने लगा टूरिस्ट, वीडियो देख लोग बोले-'शुक्र है ये भूखा नहीं है'