Viral Video: शेर ने चिंपैंजी के बच्चे पर कर दिया हमला फिर मां ने ऐसे बचाया, देखें वीडियो

Viral Video: जानवरों के रोजाना कई सारे वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. वहीं कई वीडियो ऐसे होते हैं जो कि लोगों को हैरान होने पर मजबूर कर देते हैं. आजकल सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक छोटा सा शेर चिंपैंजी (chimpanzee) के बच्चे पर हमला कर देता है फिर चिंपैंजी की मां शेर पर हावी होकर उसकी जान बचा लेती हैं. हालांकि मां शेर के हमले को देखकर भी डरा जाती है.
नीचे दी गई वीडियो में आप देख सकते हैं कि पालतू और छोटे से शेर के सामने एक शख्स चिपैंजी के बच्चे और उसकी मां को छोड़ देता है. इतन में ही शेर अपने चिपैंजी के बच्चे पर हमला कर देता है. जिससे उसकी मां की डरा जाती है और वह शेर को जोर से धक्का देती है और अपने बच्चे को शेर के चुंगल से छुड़ा लेती हैं. फिर आखिरी में चिंपैजी अपने बच्चे को लेकर निकल जाते हैं.
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज wonderfuldixe पर शेयर किया गया है. वहीं अब तक इस वीडियो को 17,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दे चुके हैं.
वहीं एक यूजर ने कनेंट कर लिखा है कि 'यह इतना भयानक है, केवल एक बहुत ही मुड़ा हुआ दिमाग ही कुछ ऐसा करेगा'. इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को भयानक बताया है. आपको बता दें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए गए हैं, जिन्हें काफी पसंद किया जा रहा है.
Raipur wedding video: दूल्हा-दुल्हन को झूले से एंट्री पड़ी महंगी
ये भी पढ़ें: बुजुर्ग ने मगरमच्छ का जबड़ा खोलकर कुत्ते की बचाई जान, लोग हैरान