Viral Video: ओ तेरी...तेंदुए ने पलक झपकते ही सियार को उतार दिया मौत के घाट, वीडियो देख रह जाएंगे सन्न

Viral Video: शेर के बाद तेंदुए को ही सबसे खतरनाक शिकारी माना जाता है क्योंकि इसके बार से भी जल्दी कोई जानवर बचता नहीं है. वहीं इस बार तेंदुुए (Leopard Viral Video) एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें वह सियार का मिनटभर में काम तमाम कर देता है. यानि कि सियार भी नहीं समझ पाता है कि उसकी अगले पलभर में मौत होने वाली है.
यूट्यूब पर वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देखें कि सियार खुद कौए की तलाश में वहां पर आय़ा था लेकिन उसे ये नहीं पता था कि वह खुद किसी का आहार बनने जा रहा है. इस दौरान ही सियार की घात लगाकर तेंदुआ बैठ जाता है फिर वह पलक झपकते है उस पर तूफानी अंदाज में टूट पड़ता है और निपटा देता है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Latest Sightings पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक एक लाख 32 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
ये भी पढ़ें: मार डाला! बब्बर शेर से बात करने के लिए उसके बाड़े में घुस गया ये शख्स, देखिए फिर क्या हुआ हाल