Viral Video: ओ तेरी...इस शख्स को चढ़ा बब्बर शेर के साथ सेल्फी लेने का शौक, देखिए वीडियो
Viral Video: जरा सोचिए अगर आपके सामने अचानक से बब्बर शेर (Lion Viral Video) आ जाए तो आपकी दशा क्या होगी लेकिन इस बार सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स शेर के साथ सेल्फी लेने में लगा हुआ है. इतना ही नहीं शख्स को जरा सी डर नहीं है कि अगर उसका मूड बिगड़ा तो क्या हो सकता है. आइए बताते हैं कि क्या है पूरा मामला...
सबसे पहले आप नीचे दिए वीडियो को ध्यान से देखिए जिसमें एक शख्स पेड़ पर खड़े हुए एक बब्बर शेर के साथ मस्ती में स्माइल करते हुए फोटे ले रहा है. इस दौरान ही नीचे भी एक शेर टहलता हुआ नजर आ रहा है. अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये शेर इस शख्स का कुछ बिगाड़ क्यों नहीं रहे हैं तो आपका बता दें कि यह सारे शेर पालतू हैं और यह शख्स उनका मालिक है.
दरअसल, इस वीडियो को humaidalbuqaish ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखे खुली रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 1 लाख 10 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. दरअसल, इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं. इऩ वीडियो को उनके मालिक शेयर करते हैं.
ये भी पढ़ें: गर्मी खाए हुए सांड ने सींग से उठाकर फेंक दी कार! देखिए वीडियो