Viral Video: हे भगवान! कुत्ते के ऊपर से निकल गई पूरी ट्रेन, बाद में हुआ कुछ ऐसा कि आप भी रह जाएंगे हक्के-बक्के

Viral Video: कभी-कभी सोशल मीडिया पर ऐसी वीडियो वायरल हो जाती हैं जिन्हें देखने के बाद आप भी हैरान रह जाते होंगे. वीडियो में कभी कुछ ऐसा देखने को मिल जाता है जो आपने कभी नहीं देखा होता. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक पूरी की पूरी ट्रेन कुत्ते के ऊपर से गुजर जाती है इसके आगे क्या होता है चलिए आपको भी बताते हैं.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं की एक पूरी की पूरी मालगाड़ी कुत्ते के ऊपर से गुजर जाती है. एक पल को ऐसा लगता है कि कुत्ता भी नहीं बचेगा लेकिन जैसे ही ट्रेन वहां से गुजरती है कुत्ता सही सलामत वहां से बाहर आ जाता है. वीडियो को देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे कि कुत्ते को थोड़ी सी भी चोट नहीं आई.
देखिए Viral Video
Have faith in GOD, everything will be fine #MSDhoni #RakulPreetSingh #NTRForOscars #MissionMajnu #PriyankaChopra #PushpaTheRule #SalmanKhan #ShahRukhKhan pic.twitter.com/fykPFsDgyR
— PRITI PATEL (@PRITIPA63267258) January 20, 2023
इस वीडियो को आप ट्विटर पेज Priti Patel पर देख सकते हैं. वीडियो देखने के बाद आप की भी सांसे थम जाएंगी जब ट्रेन कुत्ते के ऊपर से निकलती है लेकिन कुत्ते की किस्मत अच्छी होती है कि वह उस टाइम बैठा होता है और ट्रेन आराम से उसके ऊपर से निकल जाती है अगर कुत्ता खड़ा होता तो वह बच नहीं पाता. इसीलिए कहा गया है कि जाको राखे साइयां मार सके ना कोई.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’