Viral Video: ओ तेरी! पिजरे में बैठे-बैठे ही चिम्पैंजी ने फूंकी सिगरेट, देखिए वायरल हो रहा ये वीडियो

Viral Video: इंसानों को दारू या सिगरेट पीते हुए तो आपने देखा होगा लेकिन अब क्या कभी चिम्पैंजी को सिगरेट फूंकते हुए आपने देखा है. सोशल मीडिया पर सिगरटिया चिम्पैंजी (Chimpanzee Viral Video) का एक वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें चिम्पैंजी अपने पिजरें में बैठे-बैठे ही पहले सिगरेट जलाता है और फिर वहां पर ही पीने लग जाता है, जिसे देखने लोगों की आंखें फटी रह जाती हैं.
इंटरनेट पर छाए इस वीडियो में आप देखें कि एक शख्स चिम्पैंजी के सामने सिगरेट जेब से निकालता है. पहले वह खुद मुंह में एक लगा लेता है फिर वह चिम्पैंजी को ऑफर करता है वह भी शख्स को देखकर मुंह में लगा लेता है. फिर शख्स लाइटर निकालकर चिम्पैंजी की सिगरेट में आग लगा देता है. इसके बाद वह आराम से अपने पिंजरे पीने भी लग जाता है. चिम्पैंजी की इस हरकत को देख लोगों की आंखें फटी रह जाती है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर rtrajib52 ने अपने पेज पर शेयर किया है जिसे देखकर लोगों की हंसी छूट जा रही है. वहीं इस वीडियो को अब तक 94 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘इसका सही है’. ध्यान दो कि अभी कुछ दिन पहले ही शराबी बंदर का एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था, जिसमें वह बीयर की बोतल और केन पी जाता है.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’