Viral Video: ओ तेरी की! बब्बर शेर ने एक सेंकेड में कर लिया शिकार, वीडियो देख खुला रह जाएगा मुंह

 
Viral Video: ओ तेरी की! बब्बर शेर ने एक सेंकेड में कर लिया शिकार, वीडियो देख खुला रह जाएगा मुंह

Viral Video: शेर को जंगल का राजा ऐसे ही नहीं कहा जाता है क्योंकि वह शिकार करने में एकदम परफेक्ट होता है. वहीं आजकल इंटरनेट पर एक वीडियो ऐसा बवाल मचा रहा है जिसे देखकर लोगों को रूह कांप जा रही है. क्योंकि इसमें शेर एक सेंकेड में शिकार कर लेता है, जिसे शेरनी भी देखती भी रह जाती है.

वीडियो में आप देखें कि एक शेरनी जंगली घोड़ों के झुंड को जाते हुए देखती रहती है, तभी शेर अचानक से पीछे से रफ्तार में आता है और घोड़े के एक बच्चे को पकड़ लेता है. वह सीधा उसकी गर्दन पर वार कर के दबोच लेता है. फिर ये सीन देखकर शेरनी में भी फुर्ती आ जाती है और वह भी शिकार की तालाश में निकल पड़ती है.

WhatsApp Group Join Now

देखिए Viral Video

https://twitter.com/natureisbruta1/status/1570756882188603395

आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज Nature is Brutal पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 4,700 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

ये भी पढ़ें: बाप रे! लड़की को बैठा दिया हाथी की सूड पर, देखिए फिर कैसे लगी फूट-फूटकर रोने

Tags

Share this story