Viral Video: OMG! खरगोश को ऐसे ही कच्चा निगल गया ये समुद्री पक्षी, मजबूत दिल वाले ही देखें वीडियो

 
Viral Video: OMG! खरगोश को ऐसे ही कच्चा निगल गया ये समुद्री पक्षी, मजबूत दिल वाले ही देखें वीडियो

Viral Video: शेर और चीता को शिकार करते हुए तो आपने कई बार देखा होगा लेकिन आजकल सोशल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखने के बाद किसी की भी रूह कांप उठेगी. क्योंकि इस वीडियो में एक समुद्री पक्षी एक खरगोश को जिंदा और कच्चा ही निगल जाता है. इसलिए अगर आपका दिल मजूबत नहीं है तो इस वीडियो न ही देखें.

नीचे दिए वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खरगोश मैदान में खेल रहा होता है तभी एक सफेद और काले कलर का एक समुद्री पक्षी उसे अपनी चोच से उठाकर खाने लग जाता है. यह पक्षी खरगोश को ऐसे ही सिर की तरह से धीरे-धीरे कर के पूरा खा जाता है.

https://youtu.be/uSFPyACRXbk

दरअसल, इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Storyful Viral पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखे खुली रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 57 लाख 15 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.

WhatsApp Group Join Now

दरअसल, इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं. जिसमें से कई वीडियो तो ऐसे होते हैं जो कि लोगों को सोचने पर मजबूर कर देते हैं. इसके अलावा कई वीडियो ऐसे हैं जिन्हें देखकर जो कि काफी मजेदार भी हैं.

ये भी पढ़ें: ओ तेरी…इस शख्स को चढ़ा बब्बर शेर के साथ सेल्फी लेने का शौक, देखिए वीडियो

Kacha Amrood Viral: झटपट बदली कच्चा अमरुद वाले चचा की किस्मत! देखिए पुराना और नया लुक

https://youtu.be/kWmeKXCLbN0

Tags

Share this story