Viral Video: गोविंद के गाने पर दूल्हे ने मटकाई गजब की कमर, वीडियो देख लड़कियां बोलीं-'मेरे लिए भी ऐसा ही ढूंढ दो कोई'
Viral Video: शादियों के सीजन में दूल्हा और दुल्हन के कई सारे वीडियो इंटरनेट पर वायरल होते रहते हैं. वहीं इन दिनों दूल्हे का एक वीडियो इंटरनेट पर बवाल मचा रहा है क्योंकि इसमें वह गोविंदा के गाने पर गजब की कमर मटका रहा है, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी.
सबसे पहले आप इस वीडियो में देखिए जिसमें दूल्हा बारात वाले दिन एकदम फुल गेटअप में दिख रहा है. इस दौरान दूल्हे की बारात जा रही होती है तभी वह बीच सड़क पर ही 'आंटी नंबर 1' पर गोविंदा के अंदाज में डांस करने लग जाता है.
देखिए दूल्हे का मजेदार डांस वीडियो
दरअसल, इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर psycho_biharii नाम के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे अब तक 5,500 से अधिक लाइक्स मिल चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने इस पोस्ट पर मजेदार कमेंट्स भी किए हैं.
वहीं वीडियो को देखने के बाद लड़कियां कमेंट कर कह रही हैं कि ‘हमारे लिए भी कोई ऐसा दूल्हा ढूंढ लाओ यार’. दूसरे यूजर ने लिखा है कि ‘माहौल बदल दिया दूल्हे ने’. इस प्रकार और भी कई लोगों ने कमेंट्स किए हैं.
ये भी पढ़ें: शादी के लहंगे में दुल्हन ने लगाए पुश-अप्स , मसल्स देख आप भी शर्मा जाएंगे