Viral Video: सुअर ने कुत्ते को बुरी तरह से खदेड़ा, देखिए दोनों के बीच की तगड़ी वाली लड़ाई
Viral Video: इंसानों की तरह ही जानवरों की लड़ाई भी काफी खतरनाक होती है क्योंकि इनमें हुए विवाद में कोई दूसरा जानवर बीच में नहीं बोल सकता है. वहीं इस बार सोशल मीडिया पर सुअर और कुत्ते (Dog Viral Video) की तगड़ी वाली फाइट का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सुअर इस तरह से गर्मी खा जाता है जिससे वह कुत्ते की वाट लगा देता है. इतना ही नहीं वह कुत्ते को नाली तक में गिरा देता है.
वीडियो में आप देखें कि सुअर कुत्ते पर इस तरह से टूट पड़ता है जिससे वह खुद को संभाल तक नहीं पाता है. हाथापाई की शुरुआत में ही सुअर कुत्ते पर भारी पड़ जाता है वह लगातार उस पर दातों से हमला करता है लेकिन फिर बीच में कुत्ता भी उसे खदेड़ देता है लेकिन अंत में सुअर अपने पूरे जोश में आकर कुत्ते को नाले में गिरा देता है और खुद फरार हो जाता है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज animals_powers पर शेयर किया गया है जिसे देखकर हैरान रह जा रहे हैं. वहीं इस वीडियो को अब तक 13 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. विदित हो कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए गए हैं, जो कि लोगों को काफी पसंद भी आते हैं और कई वीडियो ऐसे भी होते हैं तो आश्चर्यजनक भी होते हैं.
ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’