Viral Video: पिल्ले और बंदर के बीच हो गई झड़प, दोनों में खूब चले लात और घूसे! देखिए वीडियो

Viral Video: बंदर और कुत्ते की लड़ाई के वीडियो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल हो जाते हैं लेकिन इस बार पिल्ले और बंदर (Monkey Viral Video) की झड़प का एक वीडियो छाया हुआ है क्योंकि दोनों ही एक दूसरे पर हावी नजर आ रहे हैं. यानि कि देखा जाए को पिल्ला भी किसी से नहीं है और न ही बंदर झुकने वाला है.
नीचे दिेेए गए वीडियो में आप देख सकते हैं कि बंदर के हो हाथ बंधे होते हैं, जबकि पिल्ला भी बंधा होता है. इस बीच दोनों ही एक दूसरे से लड़ जाते है तो बंदर उसके लात मार देता है जिससे पिल्ले में भी गुस्सा आ जाती है और वह भी बंदर पर तेजी से भौंकने लगता है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज puddlehumour पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 9,200 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि 'बंदर के हाथ क्यों बंधे हैं'.
ये भी पढ़ें: बाप रे बाप! शख्स ने तेंदुए के साथ कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख लोग बोले- ‘इंसानियत है कि नहीं’