Viral Video: सांप को छेड़ना खरगोश को पड़ गया महंगा, देखिए दोनों की खौफनाक लड़ाई
Viral Video: खरगोश हमेशा से ही बड़ा सी सीधा-सीधा माना जाता है जिसके कारण लोग उसे अपने घरों में जगह देते हैं. लेकिन कई बार खरगोश शरारत करने पर उतारू हो जाता है जो कि उसे महंगा भी पड़ पाता है. वहीं इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है जिसमें खरगोश अकेले से सांप से छेड़खेनी करने लग जाता है, जो कि खरगोश के लिए भारी पड़ पाता है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक खरगोश सांप से भिड़ जाता है और वह सांप की पूछ पर हमला कर देता है. फिर जब सांप वहां से निकलकर जाता है तो खरगोश दोबारा से उस पर वार कर देता है जिससे दोनों को जोरदार झटका लगता है. हालांकि आखिर में यह नहीं पता चल पाता है कि दोनों में कौन सबसे अधिक शक्तिशाली है.
दरअसल, इस वीडियो को यूट्यूब पर nature27_12 नाम के पेज पर शेयर किया गया है. जिसे देखने के बाद लोग हैरान हैं. साथ ही इस वीडियो को अब तक 1,700 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने इस वीडियो को देखने के बाद कमेंट्स भी किए हैं. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं. जिन्हें देखने के बाद लोग हौरान रह हो जाते हैं.
Python Attacks Dog| सांप की जकड़ में फंसा कुत्ता| कमज़ोर दिल वाले न देखें|
ये भी पढ़ें: अजगर ने पकड़ ली कुत्ते की गर्दन तो चिल्लाता रहा डॉगी, मजबूत दिल वाले देखें वीडियो