Viral Video: पानी के बुलबुलों के बीच रकून्स की मस्ती, वीडियो हुआ वायरल
जानवर जब अपनी मस्ती वाले रूप में आते हैं तो वो जैसे बच्चे बन जाते हैं. उछलकूद, खुशी उल्लास सब कुछ किसी बच्चे की याद दिलाने लगता है. बस मौका मिलना चाहिए फिर तो क्या बच्चे, क्या जीव सब एक से मन:स्थिति में आ जाते हैं. ऐसा ही एख वीडियो वायरल (Viral Video) हो रहा है जहां दो जीव आपस में मिलकर बुलबुलों के साथ मस्ती करते कैमरे में कैद कर लिए गए। देखिए कैसे किसी बच्चे की तरह एक रकून और डॉगी पानी के बुलबुलों के पीछे मचल उठे ? फिर ऐसे की मस्ती जैसे हम सबने कभी अपना बचपन जिया होगा. @buitengebieden के ट्विटर पर ये वीडियो वायरल (Viral Video)हो गया. जिसे देख आपका मन भी उन्हीं की तरह उछलने-कूदने को करने लगेगा।
यहां देखें Viral Video
वीडियो में रकून के दो बच्चे और डॉगी नज़र आ रहा है. ये सभी मिलकर पानी के उड़ते बुलबुलों को उछल-उछलकर फोड़ने की कोशिश करते दिखाई दे जाएंगे. कभी एक के हाथ में आते बुलबुले तो दूसरा उछलकर उसे फोड़ने की जद्दोजहद में लग जाता. ऐसा करते-करते दोनों ने काफी वक्त बिता दिया लेकिन उनका मन इस खेल को छोड़कर जाने का बिल्कुल भी मन नहीं कर रहा था. सभी जानवर पानी के बुलबुलों को हवा में उड़ते जाते देखते ही एक्टिव हो जाते हैं और उसे फोड़ने की कोशिश करते हैं मानों एक भी बबल कहीं उनके निशाने से छूट न जाए।
Raccoon playing with bubbles.. 😅 pic.twitter.com/Kx8hB6FKds
— Buitengebieden (@buitengebieden) June 21, 2022
इंतजार करता रह गया डॉगी
इन सबमें एक और बात ध्यान देने वाली है और वो ये कि दो रकून्स के बीच बेचारा सफेद फर वाला एक कुत्ता अपनी बारी का इंतज़ार ही करता रह जाता है. लेकिन उसे बुलबुले फोड़ने का एक भी मौका नहीं मिल पाता. अपनी तरफ से वो खूब कोशिश करता है जो रकून्स के बीच अपनी थोड़ी जगह बना सके और कुछ बुलबुलों के साथ वो भी थोड़ी मस्ती और खेल कर सके. लेकिन बेचारा बस कोशिश करता ही रह गया पर उसके हक में कुछ नहीं आया. और वहीं दोनों रकून्स ने जी भरकर बुलबुलों के साथ मस्ती की।
यह भी पढ़ें: फूटी किस्मत के मारे Virat Kohli क्यों हो रहे हैं सोशल मीडिया पर वायरल, वीडियो देखें जाने पूरा सच