Viral Video: खूखार शेर से अपने बच्चे को बचाने के लिए जान पर खेल गई भैंस, देखिए वीडियो
Viral Video: कहते हैं कि मां अपने जीते-जी बच्चे पर आंच भी नहीं आने देती है. सोशल मीडिया इन दिनों एक ऐसा ही वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक भैंस जंगली शेर से अपने बच्चे को बचाने के लिए उससे भिड़ जाती है. जबकि खूखार शेर अपने आगे किसी की चलने नहीं देती है फिर मां अपनी जान पर खेलकर बच्चे को बचा लेती है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि भैंस और उसका बच्चा आराम कर रहा होता है तभी अचानक से एक शेर आ धमकता है जिसे देखकर दोनों ही भागने लगते हैं. हालांकि भैंस का बच्चे शेर के मुताबिक भागने में असमर्थ रहता है तो शेर उस हमला बोल देता है फिर मां अपना विक्राल रूप धारण कर शेर से भिड़ जाती है और अपने बच्चे को बचाकर ले आती है.
आपको बता दें कि इस वीडियो को Susanta Nanda IFS ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे हैं. वीडियो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा है कि 'मातृत्व की शक्ति प्राकृतिक नियमों से अधिक होती है'.
वहीं इस वीडियो को अब तक 39,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. एक यूजर ने लिखा है कि 'मां तो मां होती है,चाहे वो इंसान हो या जानवर'. दूसरे यूजर ने लिखा है कि 'माँ का नाम ही शक्ति है'.
Monkey Viral Video| बंदर ने गट-गट पिया विटामिन ड्रिंक
ये भी पढ़ें: कछुए को जिंदा निगल रहा था मगरमच्छ, ध्यान से देखिए फिर कैसे बचे प्राण