Viral Video: खूखार तेंदुए ने आदमी पर कर दिया अटैक, वीडियो देख कांप जाएगी बोटी
Viral Video: जानवरों में शेर की तरह तेंदुए (Leopard Viral Video) को भी काफी खूखार और खतरनाक माना जाता है क्योंकि इसके हमले से भी व्यक्ति जल्दी बच नहीं सकता है. कई बार शहरों में तेंदुए घुस चुका है जिसके रेसक्यू के वीडियो सामने आते रहते हैं.
वहीं इन दिनों आदमी पर अटैक करते हुए तेंदुए का एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है जिसे देखने के बाद किसी की भी बोटी कांप जाएगी. पहले एक तेंदुए एक आदमी पर हमला बोलता है फिर वह दूसरे व्यक्ति को धावा बोल देता है.
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज animals_powers पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 29,000 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बाप रे! तेंदुए के बच्चे को ऐसे उठा ले गया बाज, वीडियो देख फटी रह जाएंगी आपकी आंखें