Viral Video: जिराफ के बच्चे पर शेरनी ने बोल दिया हमला, फिर मां ने विक्राल रूप धारण कर ऐसे बचाया

Viral Video: कहते हैं कि मां ऐसी होती है जो कि अपने बच्चे के लिए अपनी जान की बाजी भी लगा देती है. वहीं आजकल इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक शेरनी (Lion Viral Video) जिराफ के बच्चे के पीछे पड़ जाती है. फिर शेरनी जब बच्चे की गर्दन पकड़कर उसे घसीटने लग जाती है तो मां तेजी से उस पर हमला कर देती है.
वीडियो में आप देखें कि जिराफ और बच्चे को शेरनी घेर लेती है. जिराफ का तो वह कुछ नहीं कर पाती है लेकिन उसका बच्चा शेरनी की रडार पर आ जाता है. तभी धीरे से बच्चा एक गड्डे में गिर जाता है जहां से शेरनी उसे दातों में दबार खींच लाती है फिर वहां पर मां पहुंच जाती है जो कि शेरनी पर हमला कर उसकी बुद्धि ठीक कर देती है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Latest Sightings पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक ग्यारह लाख 88 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
ये भी पढ़ें: बाप रे! लड़की को बैठा दिया हाथी की सूड पर, देखिए फिर कैसे लगी फूट-फूटकर रोने