Viral Video: शरारती लड़की ने फोकट में बंदर के हिप्स पर मार दी चमाट, देखिए फिर उसने कैसे लिया बदला

Viral Video: कहते हैैं कि जानवरों को जब तक छाड़ने नहीं वह कुछ भी नहीं करते हैं. लेकिन इस बार एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसमें एक शरारतकी लड़की बंदर (Monkey Viral Video) से फोकट में पंगा ले लेती है. एक बंदर आराम से खड़ा होता है तभी लड़की उसके हिप्स पर एक चमाट मार देती है.
इतने में ही बंदर ने गुस्सा आता है और वह उस लड़की पर खौखया पड़ता है. साथ ही वह लड़के के बाल पकड़कर हिला देता है, जिससे लड़की काफी सहम जाती है. हालांकि बाद में बंदर उस लड़की को छोड़ देता है. इस वीडियो को देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे हैं.
देखें Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज nature_okay पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 1,200 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बाज ने दिखाई अपनी बादशाही, पंजे में दबा ली जहरीले सांप की गर्दन, देखिए फिर क्या हुआ