Viral Video: सर्कस दिखा रहा था शख्स तभी भालू ने कर दिया अटैक, वीडियो देख हिल जाएंगे आप

Viral Video: सोशल मीडिया पर आएदिन कोई न कोई वायरल होते रहते हैं. वहीं आजकल भालू का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर लोग डरा जा रहे हैं, क्योंकि एक शख्स पब्लिक के सामने सर्कस दिखा रहा था तभी अचानक से भालू (Bear Viral Video) उस पर हमला कर देता है तभी एक स्टेज पर मौजूद दूसरा आदमी भालू के दो-तीन लातें मारता है जिसके बाद भालू उसे छोड़ता है. इस घटना को देखकर सर्कस देखने आई पब्लिक भी डर के मारे भाग जाती है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज Nature is Brutal पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक एक लाख 35 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है.
ये भी पढ़ें: जब कार के ऊपर चढ़ गया चीता तो सेल्फी लेने लगा टूरिस्ट, वीडियो देख लोग बोले-‘शुक्र है ये भूखा नहीं है’