Viral Video: बकरे से बोला शख्स तुझसे ज्यादा ताकतवर है मेरा सिर,वीडियो हुआ वायरल
Viral Video: सोशल मीडिया पर तरह-तरह के जानवरों से जुडे़ वीडियोज अक्सर वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. कभी कुत्तों से जुड़े मजेदार वीडियोज (Funny Videos) तो कभी बिल्लियों की शैतानियों से जुड़ी चीजें इंटरनेट पर तहलका मचाती रहती हैं. वैसे शेर और बाघों के शिकार से जुड़े वीडियोज तो आपने सोशल मीडिया पर देखा ही होगा. इसके अलावा भी कई तरह के ऐसे जानवर हैं, जिनके वीडियोज खूब वायरल होते हैं। आपने बकरों को तो देखा ही होगा. आजकल बकरे का ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जो बड़ा ही मजेदार है। इस वीडियो को देखने के बाद आप अपनी हंसी रोक लें, ऐसा हो ही नहीं सकता। शायद ही आपने पहले कभी इस तरह का नजारा देखा होगा कि कोई कोई शख्स जानबूझकर बकरे से ही भिड़ गया हो।
देखें Viral Video
वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक हट्ठा-कट्ठा शख्स सिर पर काली पट्टी बांधकर आता है और आते ही बकरे से सिर लड़ाने लगता है। उधर बकरा भी फॉर्म में नजर आता है. दोनों एक दूसरे को गिराने की कोशिश में लगे रहते हैं और अपनी पूरी ताकत झोंक देते हैं. शख्स जितना जोर लगाता है, बकरा भी उतना ही जोर लगाकर उसे पीछे धकेलने में लगा रहता है. शुरुआत में तो ऐसा लगता है कि बकरा शायद कमजोर पड़ जाएगा, लेकिन कुछ ही सेकेंड में यह साफ हो जाता है कि कौन किसपर भारी पड़ रहा है. शख्स ने तो बकरे को पीछे धकेलने के लिए बड़े से पत्थर का भी सहारा लिया है, लेकिन फिर भी बकरा एकदम मजबूती से अड़ा हुआ है।
New neck training regimen just hit the block boys pic.twitter.com/7XfVV60AzJ
— KDOT 🦍 (@KdotUntamed) March 24, 2022
सोशल मीडिया पर छाया वीडियो
इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर @KdotUntamed नाम की आईडी से शेयर किया गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. महज 21 सेंकेड के इस वीडियो को अब तक 5 मिलियन यानी 50 लाख से भी अधिक बार देखा जा चुका है, जबकि 1 लाख 14 हजार से अधिक लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है।वहीं, लोगों ने वीडियो देख कर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी दी हैं. कोई यह वीडियो देखने के बाद हंसते-हंसते लोटपोट हो रहा है, तो कोई मजाकिया अंदाज में कह रहा है कि मेरा पैसा बकरे पर लगेगा, क्योंकि इस अनोखी ‘जंग’ में बकरा ही जीतेगा।
यह भी पढ़ें: Viral Video- गेल ने गोली की रफ्तार से छक्का कूटकर तोड़ा शीशा, वीडियो देख फैंस हुए दीवाने