Viral Video: प्यासी बंदरिया ने पानी के लिए पकड़ ली इस शख्स की पेंट, फिर ऐसे बुझाई अपनी प्यास

  
Viral Video: प्यासी बंदरिया ने पानी के लिए पकड़ ली इस शख्स की पेंट, फिर ऐसे बुझाई अपनी प्यास

Viral Video: कहते हैं कि गर्मी के मौसम में हर किसी को अपनी छत पर एक प्याले में पानी भरकर जरूर रखना चाहिए जिससे किसी भी पक्षी की प्यास आसानी से बुझ सके. वही इन दिनों पानी के लिए तड़प रही बंदरिया (Monkey Viral Video) का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

दरअसल, इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक प्यारी बंदरिया शख्स के पेंट में पानी की बोतल देखकर उसका पेंट पकड़ लेती है. इतना ही नहीं फिर वह पानी की बोतल भी निकालने की कोशिश करती है. हालांकि शख्स बोतल को खुद हल्का सा बाहर निकाल देता है जिससे बंदरिया आसानी से अपनी प्यास बुझा सके.

देखिए Viral Video

आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज waowafrica पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह जा रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 7,600 से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं. 

ये भी पढ़ें: हे राम! शेरनी से अपनी जान की भीख मांगता रहा बंदर, देखिए फिर क्या हुआ

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी