Viral Video: इस शख्स ने गाय के मारा डंडा तो बछड़े ने ऐसे लिया जबरदस्त बदला, वीडियो देख लोग बोेले-'ये इसी लायक है'

Viral Video: सोशल मीडिया के जमाने में रोजाना कई सारे वीडियो वायरल होते रहते हैं. वहीं इस बार एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है जिसमें एक शख्स गाय (Cow Viral Video) को डंडा मारता है तो उसका बछड़ा यानि बच्चा ऐसा जबरदस्त बदला लेता है जिसे देखकर लोग भी कह रहे हैं कि 'ये इसी लायक है'.
वीडियो में आप देख सकते हैंं कि एक शख्स काफी सारी गायों को भगा रहा होता है, तभी वह गाय के डंडा मरा देता है जो कि उसके बछड़े को बर्दाशत नहीं कर पाता है और वह ऊलकर शख्स के ऐसी जोर की लात माारता है जिसे वह ऊलकर जमीन कर गिरा जाता है.
देखें Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज Tansu YEĞEN पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग काफी हैरान रह जा रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक एक हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘ये इसी लायक है’.
ये भी पढ़ें: बाप रे बाप! भैंस को अकेला पाकर पांच शेरनियों ने लिया घेर, आगे का वीडियो देख खड़े हो जाएंगे रौंगटे