Viral Video: बाघ की पीठ पर हाथ फेर रहा था ये शख्स तभी घट गई ऐसी घटना, देखिए खौफनाक वीडियो
Viral Video: चीता और बाघ ये ऐसे खूखार जानवर हैं, जिनके मूड का पता कभी नहीं चलता है. इसलिए ही लोग उनसे काफी दूरी बना के रखते हैं. वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर बाघ (Tiger Viral Video) का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जो कि सभी को हैरान कर देने वाला है. क्योंकि इस वीडियो में आप देखें कि एक शख्स बाघ की पीठ पर हाथ फिरा रहा होता है तभी वह अचानक से ही उस पर हमला बोल देता है. इतना ही नहीं ये बाघ शख्स का हाथ अपने मुंह में रख लेता है जिससे वह चिल्लाता रह जाता है.
देखें Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज animals_powers पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग काफी खुश रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: कोबरा और नेवले में बीच सड़क पर हुई भयंकर उठा पटक, देखिए दोनों कैसे हैं एक दूसरे की जान के प्यासे