Viral Video: बियर की कैन लेकर बच्चों को पढ़ा रहा ये टल्ली टीचर, वीडियो देख भड़की इंटरनेट की जनता

  
Viral Video: बियर की कैन लेकर बच्चों को पढ़ा रहा ये टल्ली टीचर, वीडियो देख भड़की इंटरनेट की जनता

Viral Video: उत्तर प्रदेश के हाथरस का एक वीडियो इंटरेनट पर सुर्खियों में बना हुआ है क्योंकि इसमें एक टल्ली टीचर बियन की कैन लेकर क्लास में बच्चों को पढ़ा रहा है, जिसे देखकर सोशल मीडिया की जनता उस पर भड़की रही है. वहीं महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने यह वीडियो शेयर किया है. साथ ही उन्होंने कहा है कि टीचर ऐसी हरकत करेगा तो क्या बच्चों को भविष्य अच्छा हो सकता है.

वीडियो में आप देखें कि एक टीचर कुर्सी पर बैठा हुआ नजर आ रहा है उसके आगे एक टेबल पड़ी और सामने की तरफ बच्चे बैठे हैं जो कि स्कूल में पढ़ने के लिए आए हैं. इस दौरान टीजर एक बियर कैन टेबल के पास रखे हुए है, जबकि दूसरी कैन टीचर अपनी कुर्सी पर रखे हुए है, जिसे देखकर लोगों में गुस्सा फूट पड़ रहा है.

देखिए टीचर की हरकतों का वायरल वीडियो

https://twitter.com/SwatiJaiHind/status/1576429699202707456

आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर पर महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालिवाल ने शेयर किया है. जिसमें उन्होंने कैप्शन लिखा है कि 'नशे की हालत में धुत मास्टर जी बच्चे बच्चियों को पढ़ा रहे हैं. वीडियो हाथरस यूपी की बताई जा रही है. यदि बच्चों के भविष्य के सृजनहार टीचर ऐसी हरकत करें तो क्या बच्चों का भविष्य अच्छा हो सकता है? तुरंत इस टीचर पे कार्यवाही करें'.

वहीं वीडियो को अब तक 23 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी गुस्से में आकर प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने लिखा है कि ‘इस टीजर को सस्पेंड किया जाए’.

ये भी पढ़ें: बाप रे…सांप को हाथ में पकड़कर ‘Kiss’ करने लगा ये लड़का, देखिए फिर क्या हुआ अंजाम

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी