Viral Video: तोते को बचाने के लिए सांप पर बुरी तरह से टूट पड़ा पिटबुल, देखिए खौफनाक वीडियो

Viral Video: डॉगी में पिटबुल ऐसी ब्रीड का कुत्ता माना जाता है जो कि इंसान हो या जानवर किसी को भी पकड़ने के बाद जल्दी छोड़ता नहीं है, क्योंकि इसके दातों की पकड़ काफी मजबूत मानी जाती है. वहीं इन दिनों पिटबुल का सांप पर हमले का एक ऐसा वीडियो सामने आया है जिसे देखकर किसी के भी रौंगटे खड़े हो जाएंगे, क्योंकि पिटबुल सांप पर इतनी बुरी तरह से टूट पड़ता है जिससे वह उसकी जान लेकर ही मानता है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि तोते के पिजरे के अंदर सांप घुस जाता है जिसे पिटबुल देख लेता है. इस दौरान तोता भी अपनी जान बचाने के लिए पिजरे में ही उड़ता रहता है लेकिन जब पिटबुल की नजर सांप पर पड़ती है तो वह उलकर सांप की पूंछ पकड़ लेता है और जमीन पर गिरा लेता है. इतना ही नहीं पिटबुल सांप को दातों में दबाकर अपने साथ लेकर चला जाता है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज arvind_kumarr पर शेयर किया गया है जिसे देखकर लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. इस वीडियो को अब तक एक लाख 52 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. जबकि कई सारे लोगों ने इस पर कमेंट कर अपनी प्रतिक्रियाएं दी हैं. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि ‘कहा मिलेगा ये मेरे को भी चाहिए’.
ये भी पढ़ें: तेंदुए ने पेड़ से छलांग लगाकर किया हिरण पर हमला, देखिए फिर कैसे बंदरों ने बचाई जान