Viral Video: OMG! सैलून के अंदर सुकून से लोग कटवा रहे थे बाल, अचानक मौत बनकर घुस आई बेकाबू कार

 
Viral Video: OMG! सैलून के अंदर सुकून से लोग कटवा रहे थे बाल, अचानक मौत बनकर घुस आई बेकाबू कार

Viral Video: कहते हैं कि मौत कहीं भी और कभी भी आ सकती है. जिंदगी का कोई भरोसा नहीं होता कभी भी मौत यमराज बन कर आ सकती है. ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है जिसमें एक सैलून के अंदर लोग इत्मीनान से बाल कटवा रहे हैं और अचानक वहां एक बेकाबू कार घुस जाती है. चलिए आपको भी दिखाते हैं कि आगे क्या हुआ.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक आदमी अपने बाल कटवाने का इंतजार कर रहा है और दूसरा आदमी सुकून से बाल कटवा रहा है. अचानक सभी सैलून के गेट की तरफ देखने लगते हैं और देखते ही देखते वहां एक बेकाबू कार घुस आती है. कार इतनी तेज होती है कि लोगों को वहां से हटने का भी मौका नहीं मिलता. जो आदमी बाल कटवाने का इंतजार कर रहा होता है वह कार के नीचे आ जाता है.

WhatsApp Group Join Now

देखिए Viral Video

इस वीडियो को आप टि्वटर पेज Vicious Videos पर देख सकते हैं. वीडियो देखने के बाद आप की भी सांसे थम जाएंगी. वहां बैठे लोगों को इतना भी समय नहीं मिलता कि वह अपनी जगह से हट पाए कार इतनी तेजी के साथ अंदर घुसती है कि सब कुछ तहस-नहस कर देती है. इसीलिए कहा जाता है कि मौत कभी भी और कहीं भी आ सकती है.

ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’

Tags

Share this story