Viral Video: जब कार के ऊपर चढ़ गया चीता तो सेल्फी लेने लगा टूरिस्ट, वीडियो देख लोग बोले-'शुक्र है ये भूखा नहीं है'

Viral Video: जंगल में टूरिस्ट जानवरों को देखने और उनकी फोटो लेने के लिए जाते रहते हैं, जिसके कई बार वीडियो भी सामने आते रहते हैं. वहीं इस बार टूरिस्टों के साथ हुए अजीबो-गरीब किस्से का वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें काफी सारे टूरिस्ट एक कार में सवार होते हैं तभी चीता कार की खुुली छत पर आकर बैठ जाता है जिससे सभी की सांसें अटक जाती हैं.
डरावने वीडियो में आप देखें कि चीता अचानक से कार के सामने आ जाता है और वह कार की खुली छत को देखते हुए सीधा वहां पर पहुंच जाता है. फिर वह एक हाथ लटकाकर कार के खुली छत पर ही बैठ जाता है. जिससे कार में पर्यटकों की हवा ढीली हो जाती है. लेकिन इस दौरान ही एक सनकी शख्स फोन हाथ में लेकर चीता के साथ सेल्फी लेने लग जाता है, जिसे देखकर कार में बैठे लोग हैरान रह जाते हैं.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को ट्वीटर के पेज Clement Ben IFS पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक 60 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. वहीं एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है कि 'शुक्र है कि ये भूखा नहीं है'.
ये भी पढ़ें: ओ भाईसाहब! गैंडे ने जंगली सुअर को सींग से उठाकर यूं हवा में फेंका, देखिए वीडियो