Viral Video: जब बच्चे पर मारे शेरनी ने दांत तो भैंस को आया भयंकर गुस्सा, देखिए कैसे अकल लगाई ठिकाने
Viral Video: जानवरों की लड़ाइयां तो आपने कई सारी देखी होंगी लेकिन आज हम आपके लिए एक ऐसा वीडियो लेकर आए हैं, जिसमें शेरनी (Lioness Video) भैंस के बच्चे का शिकार करने के चक्कर में उसके पीछे पड़ जाती है. जिससे भैंस काफी देर तक बचाती रहती हैं.
फिर थोड़ी देर बाद शेरनी अपना दांव मारकर बच्चे पर हमला कर उसे ले जाती है इतने में भैंस को भयंकर गुस्सा आ जाता है और वह शेरनी को अपने सींग उठाकर फेंक देती है. आखिर में जीत भैंस की ही होती है क्योंकि वह पूरी ताकत का इस्तेमाल कर अपने बच्चे को बचाने में सफल हो जाती है.
देखिए Viral Video
आपको बता दें कि इस वीडियो को इंस्टाग्राम के पेज HairStyle Trick पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें फटी रह जा रही हैं. वहीं वीडियो को अब तक कई सारे लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.
ये भी पढ़ें: बाज की रडार पर चढ़ गई छिपकली, देखिए फिर कैसे फिल्मी स्टाइल में किया अटैक