Viral Video: पेंगुइन को सता रहे थे बाज तभी मां और पिता ने ली एंट्री, देखिए फिर कैसे ठीक की बुद्धि

 
Viral Video: पेंगुइन को सता रहे थे बाज तभी मां और पिता ने ली एंट्री, देखिए फिर कैसे ठीक की बुद्धि

Viral Video: मां और बाप ही ऐसे होते हैं जो बच्चों के लिए मुसीबत के समय में काम आते हैं. वहीं इस बार पेंगुइन (Penguin Viral Video) के साथ भी कुछ नहीं ही हुआ. दरअसल, चार बाजों ने मिलकर पेंगुइन के बच्चे को अकेला पाकर घेर लिया जिसके बाद बाज उसे चोच मारकर तो कभी उसके ऊपर खड़े होकर उसे परेशान करने लगे.

फिर जैसे तैसे वह पेंगुइन के पास तक पहुंची वैसे ही उसके मां और बाप आ गए. फिर उन्होंने बाज को जमकर खदेड़ा और उनका पीछा कर उनकी बुद्धि ठीक कर दी.

देखिए Viral Video

https://twitter.com/Fucking__lit/status/1561313163412668416

आपको बता दें कि इस वीडियो को यूट्यूब के पेज Nature is Fucking Lit पर शेयर किया गया है जिसे देखने के बाद लोग खूब मजे ले रहे हैं. वहीं वीडियो को अब तक 86 हजार से अधिक लोग देख चुके हैं. इसके अलावा कई लोगों ने वीडियो पर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. बताते चलें कि इस पेज पर जानवरों के कई सारे वीडियो शेयर किए जाते हैं.

WhatsApp Group Join Now

ये भी पढ़ें: बाप रे बाप! शख्स ने तेंदुए के साथ कर दी ऐसी हरकत, वीडियो देख लोग बोले- ‘इंसानियत है कि नहीं’

Tags

Share this story