Viral Video: जंगली कुत्ते के मुंह का निवाला बनने से बाल-बाल बचा कबूतर, वीडियो देख आंखें रह जाएंगी फटी

 
Viral Video: जंगली कुत्ते के मुंह का निवाला बनने से बाल-बाल बचा कबूतर, वीडियो देख आंखें रह जाएंगी फटी

Viral Video: जंगल में शेर के अलावा कई और शिकारी होते हैं जो अपने शिकार पर नजर रखते हैं. इन्हीं में से एक शिकारी है जंगली कुत्ता. जंगली कुत्ते वैसे तो झुंड में शिकार करते हैं लेकिन छोटे सितारों को अकेले ही मार डालते हैं. आज हम आपको ऐसा ही एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें एक जंगली कुत्ता उड़ते हुए कबूतर का शिकार कर रहा है और कैसे कबूतर इस जंगली कुत्ते के झगड़ों से बाल-बाल बच जाता है. यह वीडियो देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे.

वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि एक जंगली कुत्ता बड़ी ही फिरौती में आता है और एक कबूतर पर हमला कर देता है. कबूतर उड़ने की कोशिश करता है और कुत्ता उछलकर उसे मुंह में दबोच ने की कोशिश करता है. जैसे ही कुत्ता मुंह काला कर उसे दबोच ता है कबूतर उड़ जाता है और कुत्ते के मुंह में सिर्फ उसका एक पंख आता है और जंगली कुत्ते के हाथ कुछ नहीं लगता. अगर कबूतर थोड़ी सी भी देर कर देता तो वह कुत्ते का निवाला बन जाता.

WhatsApp Group Join Now

देखिए Viral Video

इस वीडियो को आप one.earthonelife नाम के इंस्टाग्राम पेज पर देख सकते हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी हैरान रह जाएंगे कि कैसे यह जंगली कुत्ता इतनी ऊपर हवा में उछल गया और कबूतर पर हमला कर दिया. हालांकि कुत्ता कबूतर का शिकार नहीं कर पाया लेकिन अगर कबूतर समय से हवा में नहीं उड़ता तो कुत्ते का शिकार हो जाता. इस वीडियो को आप भी बार-बार देखेंगे और वीडियो देखने के बाद आप भी बोलेंगे ओ तेरी बाल-बाल बचा.

ये भी पढ़ें: ओ तेरी! शेर-शेरनी के साथ मजे में फुटबॉल खेल रहा शख्स, लोग बोले-‘ये तो अविश्वसनीय है’

Tags

Share this story