Viral Jokes: शराबी ने दारु की बोतल से कह दी ऐसी बात, सुनकर हंसते-हंसते आंसू निकल जाएंगे

  
Viral Jokes: शराबी ने दारु की बोतल से कह दी ऐसी बात, सुनकर हंसते-हंसते आंसू निकल जाएंगे

Viral Jokes 2022: ऑफिस और घर की तमाम झंझटों के कारण लोग अक्सर तनाव में चले जाते हैं. इसलिए ही आज हम इस तनाव को दूर करने के लिए एक काफी सारे मजेदार जोक्स (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर खुद ही मुुस्कान आ जाएगी. इतना ही नहीं आपको थोड़ी देर के लिए सारी टेंशन से भी छुटकारा मिल जाएगा. तो चलिए शुरू करते हैं, बिना किसी देरी के...

Viral Jokes 2022 in Hindi

1. Husband और Wife में बातचीत बंद थी...

सुबह Husband को जल्दी जाना था.. उसने रात को पेपर पर लिखा-

“मुझे सुबह 5 बजे उठा देना.. अर्जेंट काम है..!!!

और पेपर वाइफ के तकिये के पास रख दिया…

सुबह 8 बजे जब उठा तो देखा उसके ऊपर बहुत सारे पेपर पड़े थे और सब पर लिखा था-

“उठ जाओ 5 बज गए”, “Please उठ जाओ, वरना लेट हो जाओगे”

मोरल- पत्नी से पंगा नही लेना चाहिए…

Viral Jokes: शराबी ने दारु की बोतल से कह दी ऐसी बात, सुनकर हंसते-हंसते आंसू निकल जाएंगे

2. विज्ञानं के टीचर ने छात्रो से पूछा एलोवीरा क्या होता है ?

छात्र – सर पंजाब मैं जब छोटा भाई...बड़े भाई को ‘व्हिस्की’ का पेग बना के देता है...

तो केहता है..’ए लो वीरा’ !

Viral Jokes: शराबी ने दारु की बोतल से कह दी ऐसी बात, सुनकर हंसते-हंसते आंसू निकल जाएंगे

3. पप्पु अपने ससुराल में गुरुजी का प्रवचन सुनने गया!

गुरुजी बोले, “जो-जो स्वर्ग जाना चाहता है, वह अपना हाथ ऊपर करें!

पप्पु की बीवी और सास ने हाथ ऊपर उठाया !

गुरूजी ने पप्पु जी से पूछा, ‘क्या तुम स्वर्ग नहीं जाना चाहते?”

पप्पु, गुरुजी, यह दोनों चली जायेंगी तो यही पर स्वर्ग हो जायेगा…

गुरूजी अपने चेलों से बोले “इस ज्ञानी पुरूष को अपनी टीम में शामिल करो।

Viral Jokes: शराबी ने दारु की बोतल से कह दी ऐसी बात, सुनकर हंसते-हंसते आंसू निकल जाएंगे

4. दारू की वजह से बर्बाद शराबी ने कसम ली……

और घर से दारू की खाली बोतले फेंकने लगा

पहली बोतल फेंकते हुए बोला…..तेरी वजह से मेरी नोकरी गई

दूसरी बोतल फेंकते हुए बोला…तेरी वजह से मेरा घर बिका

तीसरी बोतल फेंकते हुए बोला….तेरी वजह से मेरी बीवी चली गई

चोथी उठाई तो वो भरी हुई निकली तो बोला...

तू साइड में हो जा पगली…..तू तो बेकसूर है!!!!

Viral Jokes: शराबी ने दारु की बोतल से कह दी ऐसी बात, सुनकर हंसते-हंसते आंसू निकल जाएंगे

5. पठान की बीवी ड्राइवर के साथ भाग गयी

सिंधी – अब क्या करोगे?

पठान – करना क्या है अब गाड़ी खुद चलाऊंगा

डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.

ये भी पढ़ें: Viral Jokes - लड़के ने पूछा- ‘तू WhatsApp पर है क्या’? लड़की का जवाब हंसा-हंसा के लोट-पोट कर देगा

Share this story

Around The Web

अभी अभी