Vrindavan Viral Video: भक्तों ने चरणामृत मानकर पीया AC का पानी, वीडियो हुआ वायरल

 
Vrindavan Viral Video: भक्तों ने चरणामृत मानकर पीया AC का पानी, वीडियो हुआ वायरल

Vrindavan Viral Video: भारत में भक्ति के कई रूप देखने को मिलते हैं, लेकिन कई बार अंधभक्ति के उदाहरण भी सामने आ जाते हैं। मथुरा के वृंदावन से एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें भक्त दीवार पर बने हाथी की आकृति से निकलते पानी को पवित्र चरणामृत समझकर पी रहे हैं। असल में यह पानी एसी से निकलने वाला पानी है, लेकिन भक्त इसे पवित्र मानकर पी रहे हैं और अपने सिर पर भी लगा रहे हैं।

चरणामृत समझकर कतार में पीते दिखे भक्त

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि भक्त दीवार से निकलते पानी को हाथ में लेकर पी रहे हैं। कुछ लोग इसे कप में भरकर घर भी ले जा रहे हैं। लोग इसे चरणामृत मान रहे हैं, लेकिन असल में यह एसी से निकला हुआ पानी है। यह पानी मंदिर की छत से बहता है और इसे निकालने के लिए हाथी की आकृति बनाई गई है, जिससे पानी बहता है।

WhatsApp Group Join Now


मंदिर प्रशासन की सफाई

वीडियो वायरल होने के बाद मंदिर प्रशासन की ओर से सफाई दी गई कि यह पानी छत से एसी का निकला हुआ है, जिसे बाहर निकालने के लिए दीवार में हाथी जैसी आकृतियां बनाई गई हैं। भक्त इसे चरणामृत समझकर पी लेते हैं, और अन्य लोग देखकर उनका अनुसरण करने लगते हैं।

Tags

Share this story