Whale Viral Video: ओ तेरी! समंदर में तैर रहे शख्स के पास व्हेल ने मारी कलाबाजी, वीडियो देख आंखें हो जाएंगी बड़ी
Whale Viral Video: समंदर में कई सारे जीव रहते हैं और इन सब में सबसे बड़ी होती है व्हेल मछली. व्हेल मछली 10 हाथियों के बराबर होती है. व्हेल मछली इतनी बड़ी होती है कि वह आराम से किसी छोटे जहाज को पलट सकती है. आज हम आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसमें समुंदर में कुछ आदमी तैयार रहे हैं और अचानक से व्हेल मछली उनके पास से निकलती है और कलाबाजी कर के समंदर में वापस चली जाती है.
वायरल वीडियो में अब देख सकते हैं कि कुछ आदमी समंदर में तैर रहे हैं और बाकी नाव पर खड़े होकर उनकी वीडियो बना रहे अचानक अचानक कुछ दूर पर ही एक व्हेल मछली पानी से बाहर आती है और हवा में कलाबाजी करके वापस चली जाती है. व्हेल का साइज कितना बड़ा होता है की देखने वाले हैरान रह जाते हैं. शुक्र है कि जो आदमी तैर रहे थे वह व्हेल से कुछ दूरी पर थे.
देखिए Viral Video
इस वीडियो को आप इंस्टाग्राम पेज unilad पर देख सकते हैं. वीडियो देखने के बाद आप भी सोचेंगे कि जो आदमी पानी में तैर रहे उनकी किस्मत कितनी अच्छी थी कि वह व्हेल मछली से काफी दूरी पर थे वरना व्हेल मछली उन्हें खिलौने की तरह मुंह में रख लेती. तभी कहा जाता है कि समंदर में कभी भी कुछ भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: हाथी की स्मार्टनेस पर फिदा हुई इंटरनेट की जनता, वीडियो देख आप भी करेंगे तारीफ