WhatsApp Viral Jokes: जब लड़के ने कहा 'दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा', लड़की ने की ऐसी हरकत! आपकी हंसी नहीं रुक पाएगी
Latest Viral Jokes 2022: ऑफिस और घर की तमाम झंझटों के कारण लोग अक्सर तनाव में चले जाते हैं. इसलिए ही आज हम इस तनाव को दूर करने के लिए एक काफी सारे मजेदार जोक्स (Viral Jokes) लेकर आए हैं, जिन्हें पढ़कर आपके चेहरे पर खुद ही मुुस्कान आ जाएगी. इतना ही नहीं आपको थोड़ी देर के लिए सारी टेंशन से भी छुटकारा मिल जाएगा. तो चलिए शुरू करते हैं, बिना किसी देरी के...
Latest Viral Jokes 2022 in Hindi
लड़का- यार, मुझे उस लड़की से बचाओ,
दोस्त- क्यों?
लड़का- जब से मैंने कह दिया है दिल चीर के देख तेरा ही नाम होगा,
ये बावली ‘चाकू’ लेके पीछे पड़ गई है.
पेपर देते समय एक छात्र बिल्कुल चुप बैठा था,
टीचर- तुम परेशान क्यों हो ?
छात्र चुप रहा.
टीचर- क्या तुम पैन भूल गए?
छात्र फिर चुप रहा.
टीचर- क्या हुआ रोल नम्बर भूल गए?
छात्र फिर चुपचाप रहा.
टीचर- क्या कैल्कुलेटर भूल गये हो?
छात्र- अरे चुप हो जा मेरी मां.
इधर मैं पर्चियां गलत सब्जेक्ट की ले आया और तुझे पैन पेंसिल की आग लगी है.
डिस्क्लेमरः ये चुटकुले वॉट्सऐप व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से लिए गए हैं. हमारा मकसद केवल लोगों को हंसाना है. किसी जाति, धर्म, मत, नस्ल, रंग या लिंग के आधार पर किसी का मजाक उड़ाना या उन्हें नीचा दिखाना हमारा उद्देश्य बिल्कुल भी नहीं है.
ये भी पढ़ें: Viral Jokes- छोटे संता से क्यों आए लोग तंग? जवाब सुन हंसते-हंसते गिर जाएंगे आप