इजराइल में धार्मिक आयोजन के दौरान मची भगदड़, अब तक 40 की मौत! कई घायल

  
इजराइल में धार्मिक आयोजन के दौरान मची भगदड़, अब तक 40 की मौत! कई घायल

इजराइल में शुक्रवार को बोनफायर फेस्टिवल में भगदड़ मचने से 40 लोगों के मारे जाने की खबर है. इस हादसे में 100 से अधिक लोग घायल है, जिनका इलाज अलग अलग अस्‍पतालों में किया जा रहा है. वहीं प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू (Benjamin Netanyahu) ने इसे बड़ी आपदा करार दिया है. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम लोगों की बेहतरी के लिए प्रार्थना कर रहे हैं. अभी तक की जानकारी के मुताबिक माउंट मेरन में स्‍टेडियम की सीटें टूटकर गिर पड़ीं, जिसके कारण स्‍टेडियम मेंभगदड़ मच गई.

बतादें घटना माउंट मेरोन में लाग बाओमर के मुख्य आयोजन के दौरान हुई. इस दिन हजारों लोग खासकर अति रूढ़िवादी यहूदी रब्बी शिमोन बार योचाई के सम्मान में इकट्ठा होते हैं. रब्बी शिमोन बार योचाई दूसरी सदी के संत थे जिन्हें यहीं दफनाया गया था. माउंट मेरोन में आयोजन के दौरान भीड़ पारंपरिक रूप से अलाव जलाती है.

इजराइल की मीडिया ने इससे पहले खबर दी थी कि एक बड़ा स्टैंड ढह गया. हालांकि बचाव सेवा ने कहा कि सभी लोग भगदड़ में घायल हुए हैं. इजराइल की मीडिया ने किसी अज्ञात चिकित्सा अधिकारी के हवाले से बताया कि घटना में कम से कम 40 लोगों की मौत हुई है.

हालांकि इजराइल में बचाव सेवा के अधिकारी ने घटना में 40 लोगों के मरने की पुष्टि की है. इजराइल की सेना ने बताया कि उसने इलाके में हुई ‘‘इतनी बड़ी घटना’’ में मदद के लिए हेलीकॉप्टर के साथ दवाइयां और खोज एवं बचाव टीम को भेजा है. हालांकि उसने घटना की प्रकृति को लेकर कोई जानकारी नहीं दी.

ये भी पढ़ें: कोरोना से बिगड़ते हालातों पर अमेरिका ने अपने नागरिकों को कहा: जल्द छोड़े भारत

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी