भीख मांगने के कारण 45 लोग गिरफ्तार, पुलिस बोली-'भिखारियों के प्रति सहानभूति न दिखाएं'

 
भीख मांगने के कारण 45 लोग गिरफ्तार, पुलिस बोली-'भिखारियों के प्रति सहानभूति न दिखाएं'

भारत में तीर्थस्थलों और मंदिरों पर आपको आसानी से बिखारी देखने को मिल जाएंगे लेकिन आज हम ऐसे देश के बारे में आपको जानकारी देने जा रहे हैं, जहां पर भीख मांगना अपराध यानि जुर्म माना जाता है. इतना ही नहीं वहां की पुलिस भी भिखारियों को गिरफ्तार कर लेती है क्योंकि उसका मानना है कि यह समाज के सभी लोगों के लिए असुविधा और शर्मिंदगी का कारण बनते हैं.

संयुक्त अरब अमीरात (United Arab Emirates-UAE) एक ऐसा देश है जहां पर भीख मांगना गलत है. ‘खलीज टाइम्स’ की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक वहां की सरकार का मानना है यह एक ऐसा अभियान है जो कि लोगों के पैसे को लूटने वाली इस प्रथा को मिटाती है.

गरीब बनकर मांग रहे थे भीख

लेफ्टिनेंट कर्नल अल नूमी ने बताया है कि अजमान पुलिस के गश्त के दौरान विभिन्न उम्रों के 45 एशियाई और अरब भिखारियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि ये सभी भीख अलग-अलग तरह से भीख मांगने का प्रयास कर रहे थे इसमें से कुछ ऐसे थे जो कि गरीब और जरूरतमंद बनकर
खड़े थे.

WhatsApp Group Join Now

इसको लेकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि ऐसे भिखारियों के प्रति सहानभूति न दिखाकर तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दें. साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर किसी को मदद करनी है तो वह भिखारियों के बजाय चैरिटेबल सोसायटी में पैसे दान करें, ताकि यह जरूरतमंद तक पहुंच सके.

Love Horoscope, February 6, Cancer: पार्टनर को खुश करने के लिए इन बातों को करें नजरअंदाज 

https://youtu.be/8aGAcBVn7Kw

ये भी पढ़ें: कोरोना के Omicron वैरिएंट के खिलाफ वैक्सीन की कितनी डोज है असरदार ? रिसर्च स्टडी में हुआ खुलासा

Tags

Share this story